Last modified on 27 दिसम्बर 2017, at 19:20

चाह की पीड़ / कैलाश पण्डा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:20, 27 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश पण्डा |अनुवादक= |संग्रह=स्प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हल्की-हल्की सी
चाह की पीड़ा
मानों नीड़ हो
जीवन का
जिसमें सुन्दर स्वप्न
अरू मौन सृजन
कल्पनाओं का
ना स्वार्थ
ना गरिमा
एक पागलपन सा कह दो
कहदो जीवन का सार सा
लुट जाने को
आतुर अन्तर
सम्पूर्ण वासनाएं
क्षीण सी
केवल वही वह
संगीत देती
मेरे अन्तः स्थल को।