भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काले पोस्टकार्ड / टोमास ट्रान्सटोमर / मोनिका कुमार
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:10, 3 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=टोमास ट्रान्सटोमर |अनुवादक=मोनि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
1.
कैलण्डर खचाखच भरा पड़ा है
भविष्य क्या है पता नहीं
केबल पर लोक-गीत
गुनगुनाया जा रहा है
पर जैसे यह लोक-गीत
किसी भी लोक का नहीं
शीशे जैसे शान्त समुद्र पर
बर्फ़ गिर रही है
परछाइयाँ बन्दरगाह पर
आपस में भिड़ रही हैं
2.
जीवन के बीचों-बीच ऐसा होता है
कि मौत आती है
और आपका नाप लेती है
मौत की इस यात्रा को
भुला दिया जाता है
और जीवन चलता रहता है
पर ख़ामोशी में
आपका सूट
सिल दिया जाता है
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मोनिका कुमार