भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बातचीत / एलीसिया पार्तनॉय / यादवेन्द्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:52, 5 जनवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एलीसिया पार्तनॉय |अनुवादक=यादवे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं तुमसे
कविता पर
बात कर रही हूँ,
और तुम हो,
कि कहते हो
हम खाना कब खाएँगे।
सबसे ज़्यादा
चुभने वाली
बात यह है,
कि सिर्फ़ तुम ही नहीं,
बला की भूखी हूँ मैं भी।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र