Last modified on 1 फ़रवरी 2018, at 21:25

जीवन का शृंगार तुम्हीं हो / गरिमा सक्सेना

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:25, 1 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गरिमा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जीवन का शृंगार तुम्हीं हो।

तुमसे ही साँसें चलतीं ये
है तुमसे धड़कन इस दिल की
प्राण! जगत में तुमको पाकर
चाह करूँ मैं किस मंजिल की
मैं नौका हूँ, जीवन, धारा
औ इसकी पतवार तुम्हीं हो।

अधरों की लाली में तुम हो
तुमसे बिंदी, काज़ल ,कंगन
हर पल है बस तुम्हें बुलाती
मेरी पायल की ये छनछन
तुमसे हैं त्यौहार, पर्व सब
खुशियों का आधार तुम्हीं हो।

तुम को चाहूँ तुम को पूजूँ
तुम से रूठूँ तुम्हें मनाऊँ
जीवन में अंतिम साँसों तक
प्राण तुम्हारा साथ निभाऊँ
सुख, दुख जीवन के हर क्षण में
प्यार और उपहार तुम्हीं हो।