भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टोक-डण्डा / कन्हैयालाल मत्त
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:20, 11 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कन्हैयालाल मत्त |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सभी खिलाड़ी हुए इकट्ठे,
चेता वन-खण्डा !
चला टोक डण्डा !
शाम अभी कुछ दूर पड़ी है,
मगर परस्पर पैज पड़ी है,
कप्तानी का भार सम्हाले,
खड़े श्याम पण्डा !
चला टोक डण्डा !
चढ़े पेड़ पर सभी खिलाड़ी,
मगर न डण्डे वाला आड़ी,
सीटी बजी, हिला कुछ डण्डा,
फड़का भुजदण्डा !
चला टोक डण्डा !
एक पैर के तले घुमाकर,
दूर फेंक मारा टुलका कर,
रुमण्टी यदि हुई कहीं, तो —
फूट गया भण्डा !
चला टोक डण्डा !
शेष खिलाड़ी कूदे नीचे,
दौड़े, झपटे मुट्ठी भींचे,
डण्डा लिए जब एक लौटा,
भागा मुस्टण्डा !
चला टोक डण्डा !
नए यार का बना मुरण्डा,
फिर-फिर चला वही हथकण्डा,
होने लगा झुरपुटा गहरा,
खेल हुआ ठण्डा !
चला टोक डण्डा !