भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुन्दर दृश्य / प्रज्ञा रावत

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:56, 27 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रज्ञा रावत |अनुवादक=जो नदी होती...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिर पर तगाड़ी रखे
उस स्त्री की चाल में
एक जबरदस्त लय है
जो चिलचिलाते सूरज की धूप के आगोश में
लगातार
आलाप की तरह बज रही है
उसकी माँसल सुन्दर देह के
आरोह-अवरोह को साधे
बोझ उठाते ही खनकते हैं उसके अंग-अंग
उसके कैटवाक के लिए न कोई रैम्प है
न कोई दर्शक-दीर्घा

वह तो ईंटों के ढेर के पास सोए
अपने दुधमुँहे बच्चे की तान से तान मिलाती
पैदा कर रही है अपने पसीने से
धमनियों में भराव
अपने नन्हे की भूख और
और अपने पुरुष के प्रेम की ख़ातिर
मुझे बीज बोती स्त्रियाँ
और हल चलाते पुरुषों-वाले
दृश्य ही सबसे सुन्दर क्यों लगते हैं!
मैं भला इनसे प्रेम करने से
ख़ुद को कैसे रोक सकती हूँ!