Last modified on 27 फ़रवरी 2018, at 22:18

इतनी कसी गई उसकी डोर / प्रज्ञा रावत

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:18, 27 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रज्ञा रावत |अनुवादक=जो नदी होती...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जो नदी होती तो बह जाती
जाने-अनजाने रास्तों से
गुनगुनाते हुए मन ही मन

चिड़िया होती तो सारा आकाश
जैसे बाँध अपनी हथेली
उड़ा करती चहकती-बहकती

जो तितली होती तो समेट
अपने अन्दर सारे के सारे रंग
बसेरा करती हर डाल पर

पर उसने कहाँ सीखा था बहना
वो तो बँधती ही गई
इतनी कसी गई उसकी डोर
ऐसे चमकाया गया माँजा
कि उड़ती ही रही ठिकानों के बीच
 
बहुत उड़ी
हवाओं के दबाव पर
फिर भी फड़फड़ाती ही रही
अपनी ख़ुद की एक पूरी
उड़ान के लिए।