भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मनोविनोदिनी-1 / कुमार मुकुल

Kavita Kosh से
Kumar mukul (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:32, 6 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल |अनुवादक= |संग्रह=एक उ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खाना खा लिया है कवि महोदय ने
सतरह नदियों के पार से
आता है एक स्वर
चैट बाक्स पर
छलकता सा
हां
खा लिया
आपने खाया
हां खाया
और क्या किया दिन भर आज
आज
सोया और पढा पढा और सोया
खूब
फिर हंसने का चिन्ह आता है
तैरता सा

और क्या किया
और
माने सीखे तुम के
मतलब
मतबल तू और मैं तुम
हा हा
पागल
यह क्या हुआ

यह दूसरा माने हुआ
तू और मैं का

दूसरा माने
वाह
खूब
हा हा
हा हा हा