भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक कुत्ते की तरह चांद / कुमार मुकुल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:05, 29 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल |संग्रह=ग्यारह सितम्बर और अन्य कविताएँ / क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस बखत ठंड भयानक है

और ठिठुरता हुआ मैं

बैठा हूं कमरे में

बाहर चांद एक कुत्ते की तरह

मेरा इंतज़ार कर रहा होगा

अभी मैं निकलूंगा

और पीछे हो लेगा वह

कभी भागेगा

आगे-आगे बादलों में

कभी अचानक किसी मोड़ पर रुककर

लगेगा मूतने

और फिर

भागता चला जाएगा आगे।