Last modified on 13 मार्च 2018, at 17:36

उम्र सारी है इंतज़ार किया / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:36, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=एहस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उम्र सारी है इंतज़ार किया
हमने तुझको है बहुत प्यार किया

हम तो तनहाइयों में भी खुश थे
क्यों खिजाओं को यूँ बहार किया

दिल हमारा खुशी से झूम उठा
हम को अपनों में जब शुमार किया

खिल उठे फूल रातरानी के
लो चमेली ने भी सिंगार किया

हुस्न को कैद आईना करता
तू ने भी तो न खबरदार किया

सो रहे थे क़फ़स के साये में
याद ने तेरी बेक़रार किया

तोड़ता दिल रहा हमेशा तू
सब्र हर बार इख्तियार किया