Last modified on 13 मार्च 2018, at 20:18

उठता है कदम मंज़िल की तरफ़ / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:18, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रंग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उठता है कदम मंजिल की तरफ़ पर जाये कहाँ मालूम नहीं
है टूट चली साँसों की लड़ी थम जाये कहाँ मालूम नहीं

दिल सागर में यादों की लहर उठती है कि जैसे ज्वार उठे
मुँह फेर लिया जब चन्दा में गिर जाये कहाँ मालूम नहीं

निकले थे बहारों की खातिर जा पहुँचे पर पतझारों में
फूलों की महक चिड़ियों की चहक भरमाये कहाँ मालूम नहीं

जब हाथ पकड़ कर तुम मेरा गाते थे मुहब्बत के नग़मे
तुम दूर गये अब वह नग़में मुरझाये कहाँ मालूम नहीं

साथी न कोई मंजिल न कहीं पर आगे है लम्बा रस्ता
थक जायें कदम कब साँस रुके दम जाये कहाँ मालूम नहीं

अश्कों के उमड़ते धारों में ख़्वाबों के जजीरे डूब गये
कदमों की मेरे लगजिश मुझको अब लाये कहाँ मालूम नहीं

इक आग सुलगती है दिल में फुरकत की अकेली रातों मे
उठता है धुँआ-सा सीने से पहुंचे ये कहाँ मालूम नहीं