Last modified on 13 मार्च 2018, at 20:40

अब ज़माने से हम क्यों डरेंगे / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:40, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रंग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब ज़माने से हम क्यों डरेंगे
इस वतन से मुहब्बत करेंगे

यूँ है मुश्किल बहुत मुस्कुराना
पीर से पर बग़ावत करेंगे

दूसरों को अगर मान दें तो
दूसरे भी तो इज़्ज़त करेंगे

छिन गये मुफ़लिसों के निवाले
पेट खाली इबादत करेंगे

जी रहे हैं जो खुदगर्ज़ बन के
वो भला क्या शहादत करेंगे

सिर्फ़ इल्ज़ाम देते रहे जो
किस तरह की सियासत करेंगे

जिसने जाना न करना भलाई
अब सभी की ख़िलाफ़त करेंगे