भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हर तरफ एक बेरुख़ी सी है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:57, 13 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रंग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हर तरफ़ एक बेरुखी-सी है
जिंदगी में कोई कमी-सी है
दर्द बैठे छुपा के सीने में
इसलिये आँख में नमी-सी है
तीरगी है बहुत घनी लेकिन
रात में अब भी रौशनी-सी है
तुम नहीं साथ हो मेरे हमदम
याद दिल में मगर छुपी-सी है
है बहुत साँवली मगर बेटी
माँ की नज़रों में तो परी-सी है
धो रही पाप है ज़माने के
यूँ तो गंगा भी इक नदी-सी है
है तेरी याद हिना की खुशबू
दिल हथेली पर रच गयी-सी है