भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुरानी हंसी / अनीता वर्मा

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:07, 2 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: मुझे अच्छी लगती है पुरानी कलम पुरानी कापी पर उल्टी तरफ़ से लिखना शायद मे...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे अच्छी लगती है पुरानी कलम पुरानी कापी पर उल्टी तरफ़ से लिखना शायद मेरा दिमाग पुराना है या मैं हूं आदिम मैं खोजती हूं पुरानापन तुरत आयी एक पुरानी हंसी मुझे हल्का कर देती है मुझे अच्छे लगते हैं नए बने हुए पुराने संबंध पुरानी हंसी और दुख और चप्पलों के फ़ीते नयी परिभाषाओं की भीड़ में संभाले जाने चाहिए पुराने संबंध नदी और जंगल के रेत और आकाश के प्यार और प्रकाश के।