भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आपसे रूठ कर हम किधर जायेंगे / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:30, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आपसे रूठ कर हम किधर जायेंगे
बिन मिले आपसे हम तो मर जायेंगे
फूल खुशबू लिये खिल रहे डाल पर
एक दिन खिल के यूँ ही बिखर जायेंगे
जा रहे बज़्म से हैं हमारी अगर
ये बता दीजिये अब किधर जायेंगे
मुश्किलें आ पड़ीं तो न घबराइये
दिन परेशानियों के गुज़र जायेंगे
बीच मझधार में डोलतीं कश्तियाँ
नाम ले कर ख़ुदा का उबर जायेंगे
आप तो फेर कर मुँह चले जा रहे
याद पीछा करेगी जिधर जायेंगे
इक नज़र डाल लीजे इधर आप तो
भाग्य बिगड़े हमारे सँवर जायेंगे