Last modified on 30 मार्च 2018, at 10:30

आपसे रूठ कर हम किधर जायेंगे / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:30, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आपसे रूठ कर हम किधर जायेंगे
बिन मिले आपसे हम तो मर जायेंगे

फूल खुशबू लिये खिल रहे डाल पर
एक दिन खिल के यूँ ही बिखर जायेंगे

जा रहे बज़्म से हैं हमारी अगर
ये बता दीजिये अब किधर जायेंगे

मुश्किलें आ पड़ीं तो न घबराइये
दिन परेशानियों के गुज़र जायेंगे

बीच मझधार में डोलतीं कश्तियाँ
नाम ले कर ख़ुदा का उबर जायेंगे

आप तो फेर कर मुँह चले जा रहे
याद पीछा करेगी जिधर जायेंगे

इक नज़र डाल लीजे इधर आप तो
भाग्य बिगड़े हमारे सँवर जायेंगे