भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेमज़ा सी मेरी जिंदगी रह गयी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:42, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेमज़ा सी मेरी जिंदगी रह गयी
सारी उम्मीद दिल मे दबी रह गयी

बेवफ़ा तुम नहीं बेवफ़ा हम नहीं
फिर ये दूरी भला क्यों बनी रह गयी

तुम गये छोड़ के यूँ अकेली मुझे
आँख में अब मेरे बस नमी रह गयी

साँस थकने लगी टेरते टेरते
रब मिला ही नहीं बन्दगी रह गयी

चाँदनी चाँद दोनों हुए बेरहम
साथ देने को बस तीरगी रह गयी

ताज उल्फ़त की कोई निशानी नहीं
ये अमीरी भी बन दिल्लगी रह गयी

ख़्वाब मुफ़लिस भी है देख लेता मगर
उसके ख़्वाबों में फाकाकशी रह गयी