भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राह ये जिन्दगानी की अनजान है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:20, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राह ये जिन्दगानी की अनजान है
कब किसी से हुई तेरी पहचान है

ख़्वाब बनकर निगाहों में तू बस गया
तू मिले अब यही दिल में अरमान है

तू मसीहा ज़माने का है बन गया
मुफ़लिसों के लबों की तू मुस्कान है

आ गयी टूट कर है जवानी मगर
इश्क़ के मामले में तू नादान है

हैं मुहब्बत की राहों में उलझन भरी
चल सकोगे खुदा ग़र मेहरबान है

हार देना न हिम्मत किसी बात से
अब ख़ुदा ही तुम्हारा निगहबान है

अश्क़ पोंछो ग़र किसी मजलूम के
मत कभी सोचो ये कोई दान है