भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी भरोसा किया तो होता / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:33, 30 मार्च 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=प्य...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी भरोसा किया तो होता
हमें भी तुम ने पढ़ा तो होता

भले नहीं मिलता कोई क़ासिद
कभी कोई ख़त लिखा तो होता

तलाश ही लेते हम भी मंजिल
मगर तुम्हारा पता तो होता

छुपा के सीने में रख भी लेते
हमें कभी दिल दिया तो होता

वो पास आता कभी हमारे
कभी बना दिलरुबा तो होता

कभी विसाले सनम भी होता
कभी कोई रतजगा भी होता

झुका के सर ग़म कबूल करते
उसे हमारा लिखा तो होता