प्रेम संबंधों को नव
पहचान देकर
आपने जीवन सुहाना कर दिया
पा नवल मधुमास
अमराई महकती जिस तरह
सुबह पाकर सुप्त
चिडिया है चहकती जिस तरह
उस तरह मुझको नए
अरमान देकर
आपने जीवन सुहाना कर दिया
मिल गई है भोर
मेरी कपकपाती चाह को
आपने आकर मिटाया
जिन्दगी के स्याह को
मेरी चाहत को नया
उन्वान देकर
आपने जीवन सुहाना कर दिया
हो गई हूँ आज कुसमित
आपकी पाकर छुवन
बँध गई हूँ आपसे
पर मिल गया मुझको गगन
ढाई आखर बोल
का सम्मान देकर
आपने जीवन सुहाना कर दिया