Last modified on 3 अप्रैल 2018, at 20:51

हे माँ! स्वागत करूँ हंसवाहिनी तुम्हारा / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:51, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रौश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हे माँ ! स्वागत करूँ हंसवाहिनी तुम्हारा
यशगान बस तुम्हारा ही लक्ष्य हो हमारा

माँ शारदे नमन हो चरणों में नित तुम्हारे
तुमने ही' निज जनों को अज्ञान से उबारा

आयी शरण तुम्हारी तज लोक लाज सारी
तव कृपा नित्य बन कर बहती है ज्ञान धारा
  
हम शक्ति हीन हैं माँ पतवार बिना नैया
यदि हो दया तुम्हारी मिल जाये'गा किनारा

रूठे भले जगत यह माँ तुम न रूठ जाना
शिशु को सदा अभीप्सित माता का' ही सहारा

झनकार रहे माता सब छंद नूपुरों में
वर वीण दण्ड मण्डित शुभ हाथ है निहारा

पद युगल शुभ तुम्हारे रज रंच मात्र पाऊँ
उद्धार में'रा होगा यह हृदय ने पुकारा