भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिंदगी को रोज़ इक त्यौहार कर / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:57, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रौश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिंदगी को रोज़ इक त्यौहार कर
मौत भी हो सामने तो प्यार कर

देश का सम्मान जो करते नहीं
अब न तू इनसे चमन गुलज़ार कर

हो जहाँ दीवार मजहब की नहीं
चल इमारत का उसी दीदार कर

देश की ख़ातिर जो देते जान हैं
तू न उन पर संग की बौछार कर

जिंदगी ग़र दर्द का दरिया बना
हौसलों की एक फिर पतवार कर

बाजुओं में हैं लिपटते नाग तो
मार उनको आस्तीन सुधार कर

जिंदगी रहमत ख़ुदा की मान ले
ख़ुदकुशी कर तू न उस को ख़्वार कर