भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल गमों का ठिकाना हुआ / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:11, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रौश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल गमों का ठिकाना हुआ
मुस्कुराये जमाना हुआ

जब पड़ी साँवरे पर नज़र
दिल उसी का दिवाना हुआ

ख्वाब में आ बसा श्याम तो
जिंदगी का बहाना हुआ

गीत मुक्तक गज़ल छंद में
साँवरे का समाना हुआ

बन्धनों में बहुत बंध चुके
अब उसी दर पे' जाना हुआ

थम गयी आज रफ़्तार है
रास्ता हर पुराना हुआ

कुछ न बाकी बचा गाँठ में
नाम हरि का खजाना हुआ

श्याम प्यारे की' महफ़िल सजी
काम हरि नाम गाना हुआ

टेरने जब लगी बावरी
तुझको वादा निभाना हुआ