Last modified on 3 अप्रैल 2018, at 21:52

नहीं चाहिये अब मुहब्बत किसी की / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:52, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=रौश...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नहीं चाहिये अब मुहब्बत किसी की
मिला सांवरा क्या जरूरत किसी की

तेरी याद में जो मज़ा आ रहा है
पड़े दूसरी अब न आदत किसी की

बसाया है जब साँवरे को नयन में
करें किसलिये अब इबादत किसी की

कली कंज पर ओस बूंदें लरजतीं
नहीं इनसे बढ़ कर नज़ाकत किसी की

है नाज़ुक बहुत फूल की पंखुरी भी
मसलने में है क्या शराफ़त किसी की

कमल की कली डर रही है भ्रमर से
नहीं उस से कोई अदावत किसी की

खयानत का रखता इरादा जो दिल में
सहेजेगा वो क्या अमानत किसी की

संभल कर कदम राह पर अब बढ़ाना
न होती यहाँ पर जमानत किसी की

न बासी पड़ी रोटियाँ ऐसे फेंको
बनेंगीं वो शायद नियामत किसी की