भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये ख़ुराफ़ात करने से क्या फ़ायदा / 'सज्जन' धर्मेन्द्र
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:47, 4 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=पूँजी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ये ख़ुराफ़ात करने से क्या फ़ायदा।
जाति की बात करने से क्या फ़ायदा।
हाय से बाय तक चंद पल ही लगें,
यूँ मुलाकात करने से क्या फ़ायदा।
हार कर जीत ले जो सभी का हृदय ,
उसकी शहमात करने से क्या फ़ायदा।
ये ज़मीं सह सके जो बस उतना बरस,
और बरसात करने से क्या फ़ायदा।
कुछ नया कह सको गर तो ‘सज्जन’ सुने,
फिर वही बात करने से क्या फ़ायदा।