Last modified on 13 अप्रैल 2018, at 14:31

बादल लेकर जाओ / आदर्श सिंह 'निखिल'

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:31, 13 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आदर्श सिंह 'निखिल' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मिट पिपासा मन अतृप्त मरु जीवन करुणा सागर
सुनो हवाओं नभ से काले बादल लेकर जाओ।

बांच न पाए जीते जी खलिहानों की खामोशी
फिर निर्वाण असम्भव प्यारे क्या मगहर क्या काशी
पियो हलाहल या अमृत सम उभय परिस्थितियां ये
वैतरणी तरणार्थ न दो गंगाजल लेकर जाओ।

मनोवृत्तियों के आंगन में धूमिल नैतिकताएं
फिर कंदीलें जलें जलें या सूरज भी बुझ जाएं
जमी हुई भावों की सरिता पनघट से मरघट तक
सिंधु तिरोहित अंतस की बड़वानल लेकर जाओ।

पतझड़ की अगवानी करतीं फूलों की बागानें
लो ऋतुराज समेट ले गया अपनी भव्य दुकानें
झुलसेंगी नित नूतन पीड़ाओं या संतापों में
ओ मौसम के साथी मधुरिम कोपल लेकर जाओ।