Last modified on 13 अप्रैल 2018, at 14:49

आँगन में उग आए जंगल / प्रशांत उपाध्याय

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:49, 13 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रशांत उपाध्याय |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चोरी चोरी चुपके चुपके
आँगन में उग आये जंगल
मगर प्रगति की राहों पर हम
चले जा रहे पैदल पैदल

आलपिनों सी हुईं साजिशें
गुब्बारे सा नेह
बिकलांगों सी दीख रही है
रिश्तों वाली देह
सन्यासी सा भटक रहा मन
रीता रीता लिये कमंडल

गली गली में घूम रहे हैं
आतंकी सन्त्रास
कमरों में अब छिपे हुए हैं
डरे डरे अहसास
मानवता के द्वारे द्वारे
बिखर गया है कीचड़ दल दल

फँसे हुए सपनों के पंछी
षड़यन्त्रों के जाल
राजनीति तो तिलक लगाए
सिर्फ बजाती गाल
सूख गयी आशा की नदिया
बहती थी जो कल कल कल कल