Last modified on 13 अप्रैल 2018, at 14:49

उत्तरों की खोज में / प्रशांत उपाध्याय

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:49, 13 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रशांत उपाध्याय |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जिन्दगी के श्यामपट पर प्रश्न ये किसने उकेरे
उत्तरों की खोज में ही बीतते संध्या सबेरे

लग रहा डर हर कदम पर फँस न जायें जाल में
आदमी मछली बना है वक्त के इस ताल में
ताल में भी जाल डाले हँस रहे कितने मछेरे

बेटियाँ अब सभ्यता की हो गयीं कितनी परायी
आचरण के भाइयों को याद कर हिचकी न आयी
दम्भ की ससुराल में ही हो गये इनके बसेरे

भावना के कक्ष में आसन जमाये यन्त्र हैं
संवेदना की खिड़कियों से झाँकते षड़यन्त्र हैं
अनमने घर द्वार आँगन लौट आओ गीत मेरे