भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे पूर्वज / विजय गौड़
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:44, 18 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय गौड़ |संग्रह=सबसे ठीक नदी का...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे पूर्वज बधाण पट्टी के थे
शिव की बारात में वे भी गण रहे होंगे
यह मैंने पिता से नहीं इतिहास से जाना;
बाँझ की जड़ों का पानी
जिनके हाजमे को ठीक करता रहा
अखरोट के पेड़ की छाँव में
जिन्होंने अपना पसीना सुखाया
नमक की इच्छा जिन्हें
तिब्बत के पहाड़ों से बाँधती थी
पेट की आग ने जिन्हें
खेतों को सीढ़ीदार बनाना सिखाया
किसी कमीण, किसी सयाणे की तरह
जिन्होंने जीवन नहीं बिताया
जिन्होंने माफ़ी में कभी नहीं लिया
ज़मीन का एक टुकड़ा भी
कुली और बेगार का बोझ
न तो उनके कन्धों की ताकत को
कर पाया ख़त्म
और न ही रोक पाया उन्हें पीठ को झटकने से
मैं अपने उन पूर्वजों को करता हूँ नमन