भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहल / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:00, 21 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त देवलेकर |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं जब आरोप लगाता हूँ
यह समय भयानक है
तो भूल जाता हूँ
कि उसी समय में धड़कता
एक क्षण मैं भी हूँ
इस तरह सारे आरोप
शुरू मुझसे होते हैं
मैं लगाता हूँ जब यह आरोप
कि चरित्र लोगों के
हो गए पतनशील
तो यह भूल जाता हूँ
उन्हीं लोगों में शामिल हूँ मैं भी
इस तरह सारे संदेह
शुरू मुझसे होते हैं
मैं बाज़ार को कोसते हुए
जब लिखता हूँ कविताओं में आक्रोश
तो यह भूल जाता हूँ
इतनी कुव्वत नहीं
कि नकार सकूँ चमकीले प्रलोभन
इस तरह सारे झूठ
शुरू मुझसे होते हैं