भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़ासिस्ट-2 / देवी प्रसाद मिश्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:51, 5 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= देवी प्रसाद मिश्र |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैंने एक आदमी से कहा कि आप फ़ासिस्ट हैं तो
उसने कहा कि वह मनुष्य है
मैंने उस आदमी से कहा कि आप फ़ासिस्ट हैं तो
उसने कहा कि वह शाकाहारी है
मैंने उस आदमी से फिर कहा कि आप फ़ासिस्ट हैं
तो उसने कहा कि उसके पास आधारकार्ड है
मैंने कहा कि आप कुछ कीजिए आप फ़ासिस्ट हैं
तो उसने कहा कि उसके पास सत्तर फ़ीसदी के
अल्पमत की तुलना में तीस फ़ीसदी का बहुमत है
मैंने कहा कि आप फ़ासिस्ट हैं
तो उसने कहा कि असहिष्णुता की शिकायत करने वाला
शाहरुख जैसा महानायक तक
गा रहा है कि रंग दे मुझे रे गेरुआ
मैंने कहा कि आप फ़ासिस्ट हैं
तो उसने कहा — हैंच्चो, अब जो हैं हम ही हैं