भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लोकगीत / प्रेमशंकर शुक्ल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:58, 12 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमशंकर शुक्ल |संग्रह=कुछ आकाश / प्रेमशंकर शुक्ल }} म...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे कंठ ने अभी जिस

सुगंधित-कोमल लोकगीत का

स्पर्श पाया। वह एक मेहनतकश सुंदर स्त्री के

होंठ से फूटा है पहली बार।


इस गीत में जो घास गंध है,

पानी-सी कोमलता, आकाश जितना अथाहपन

और हरी-भरी धरती की आकांक्षा


स्वप्न की जगह सुंदर और यथार्थ से

जूझने की इतनी ताक़त। इन सब से

लगता है कि स्त्री ही जन्म दे सकती है

ऎसे गीत को।


लय की मिठास के साथ

गीत में धीरज का निर्वाह

बढ़ा देता है और विश्वास

कि मेहनतकश सुंदर स्त्री ही

सिरज सकती है यह गीत

स्त्रियाँ ही जिसे संजोकर लाई हैं

इतनी दूर!