भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सम्बन्धों की कठिन जुगाली / अवनीश त्रिपाठी

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:18, 7 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवनीश त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अग्निपरीक्षा में
शामिल हैं
पेड़,नदी,पर्वत,जँगल सब

धरती के
कोरे तन-मन पर
गर्म धूप ने लिखा तड़पना,
सीख लिया है
आख़िर उसने
सब कुछ टुकड़े-टुकड़े करना,
बाँट दिया है जिद्दी होकर
हवा,रेत,बूँदें,बादल सब

गूँगी-बहरी
दीवारों पर
रंगों के विज्ञापन जाली,
चुभलाते
शब्दों की पीकें
सम्बन्धों की कठिन जुगाली,
चीख रहे हैं भरी भीड़ में
ममता,दया,स्नेह,आँचल सब

कर्तव्यों की
उलझन ओढ़े
कातर साँसों का जीवन,
उपमाओं
के हिस्से में है
करुण-टीस का ही क्रंदन,
तोड़ रहे दम धीरे-धीरे
नेह,अधर,कनखी,काजल सब