Last modified on 7 मई 2018, at 00:25

भोजपत्रों के गये दिन / अवनीश त्रिपाठी

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:25, 7 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवनीश त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पिन चुभे
जिनको समय के
घाव पर केवल नमक हैं,
छोड़कर
अहसास प्यारे
भोजपत्रों के गये दिन।।

खुरदुरी
होने लगीं जब से
समय की सीढियां,
स्याह
होती रात की
बढ़ने लगीं खामोशियां।

और
चिंतन का चितेरा
बन गया जब से अंधेरा,
फुनगियों
पर शाम को बस
रौशनी आती है पल छिन।।

एक बूढ़ी
सी उदासी
काटती है अब घरों में
सिलवटें,
आहट, उबासी
सुगबुगाहट बिस्तरों में।

त्यागकर
मिथ्या हुए
विश्वास की अवहेलनाएं,
प्यास
सन्यासिन हुई
जल से भरे हर घाट गिन-गिन।