Last modified on 12 मई 2018, at 16:32

फूल बनकर, गंध बनकर / अश्विनी कुमार आलोक

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:32, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अश्विनी कुमार आलोक |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मर न जाऊं मैं तेरी संवेदना में मीत मेरे
और जीना चाहती हूँ फूल बनकर, गंध बनकर

कितने कांटों में फंसा है
नेह का संसार सारा
छूके खुश होना मना है
यह कठिन व्यापार सारा
देखकर कर संकल्प कर लो, आ मिलो मकरंद बनकर

हमको वंचित रख रहे जो
आंसुओं का भार देकर
मिट परेंगे हम उन्हीं को
यह अमित उपहार देकर
लय मरेगी यह न होगा, हम रहेंगे छंद बनकर

शतदलों का प्यार पाना
भाग्य में सबके नहीं है
गंधमादन पर अकेला
है वही, कोई नहीं है
नींद में गहरी जो सोये, टिक सके अनुबंध बनकर