भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एकांत / राहुल कुमार 'देवव्रत'

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:37, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल कुमार 'देवव्रत' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह भी जीवन है
क्षण क्षण परीक्षा देना
अतिशय दुख विपत्ति के माहौल में भी
खुद को संयम में रखना
पुरखों की बनाई इमारत
संजोकर रखे मानवीय मूल्य को
आंखो के सामने ढ़हते देखना
सामर्थ्य और विवेक रहते हुए भी
प्रतिबंध ऐसा
कि बचाने का लेशमात्र भी प्रयास न करना
अट्टालिका छोड़ बदबूदार कमरे में रहना
दूषित हवा पीना
हर पल भय के माहौल में जीना
कुल मिलाकर कहना ये
कि जीने के लिए रोज मरना
मान बचाने के लिए नित अपमानित होना
कल का सूर्योदय सुख लाएगा
इस कल्पना में
हर पल दुख के साए में जीना
जी घबराता है
दुस्सह लगता है
किंतु यह भी जीवन है