Last modified on 12 मई 2018, at 18:44

मुंदी हैं, सोेई नहीं / राहुल कुमार 'देवव्रत'

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:44, 12 मई 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कैसी अलामत है
मिला जब से कोई दरवेश

कि ज्यों ही देखते देखा
पलटकर चल पड़ा फिर राह अपनी
सन्न-सा
स्वप्न सोने ही नहीं देते हैं तब से

रात फूलों को खिलते देखा है कई दफ़े

भ्रम के वशीभूत
तुम्हें छूने की कोशिश
जैसे गंदले पोखर में गोता लगाना
और खोजना मोती

देखा था ...
स्वाति की बूंद पिया सीप
कीचड़ की तहें छेद छिपा बैठा है

ग्रहों के चक्र की निराधार गणना
कि जैसे ऊंगली से खींचना
पानी पर कोई लकीर

ये कैसी आतिश है?
रात देखा है फिर से
लाल अयालों वाला श्वेतवर्ण सिंह