Last modified on 12 मई 2018, at 21:12

तेल दीपक में डाला नहीं था / रंजना वर्मा

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:12, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तेल दीपक में डाला नहीं था
इसलिये घर उजाला नहीं था

विष वमन इस तरह हो रहा क्यों
साँप तो हम ने पाला नहीं था

गालियाँ वे भले दे रहे थे
दिल मगर उनका काला नहीं था

कैसे मजबूरियाँ वो समझते
दर्द आँखों से ढाला नहीं था

बेवफ़ाई न करता वो कैसे
जिसने खुद को संभाला नहीं था

क्या जलन वो समझता किसी की
जिस्म पर कोई छाला नहीं था

उन की आँखों में मदहोशियाँ थीं
गो कि हाथों में प्याला नहीं था

हक़ नमक का अदा कर गये वो
जिनकी खातिर निवाला नहीं था

अश्क़ क्यों बन गये हैं विभीषण
हम ने घर से निकाला नहीं था