भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कन्हैया तुम्हारा सहारा सदा / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:17, 12 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कन्हैया तुम्हारा सहारा सदा
यूँ ही साथ देना हमारा सदा
कभी जब पड़ी भीर है भक्त पर
विकल हो तुम्हीं को पुकारा सदा
सताने लगी जब विकलता हमे
तुम्हीं को है मोहन निहारा सदा
भँवर में पड़ी जिंदगी की तरी
हमें पार तुम ने उतारा सदा
जगत सिन्धु भूले दिशा ज्ञान भी
दिखाया तुम्हीं ने किनारा सदा
अगर भूल भक्तों ने की है कभी
उसे साँवरे ने सुधारा सदा
बिगड़ने लगा धर्म का रूप तो
तुम्हींने है बढ़ कर सँवारा सदा