Last modified on 21 मई 2018, at 15:35

दिखाते हैं / साहिल परमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:35, 21 मई 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रात में आँसू ही आँखों में उमड़ आते हैं
आज भी हम को वो इतना तो याद आते है

जिन्हें चाहा उन्हें मिलना अभी मुमकिन नहीं
सब इस शहर से भी दूर-दूर बसने जाते हैं

इतने टूटे हुए ख़्वाबों को ले के जीते हैं
आज हम ही हमें बिखरे से नज़र आते हैं

वो ही उम्मीद वो ही आरजू जिगर में है
जलने लगते हैं अन्धेरों में बैठ जाते हैं

वो कहेंगें कि तुम बहुत बदल गए ‘साहिल’
मिला के आँख कहेंगे ‘जो हैं’’ दिखाते हैं

मूल गुजराती से अनुवाद : स्वयं साहिल परमार