भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह क्या नदी थी... / धनंजय वर्मा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:09, 5 जून 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

होता है एक दरख़्त समूचा
कटता है तो अरअरा के गिर पड़ता है
भीतर ही भीतर या सूख के
नंगी बाँहें तान देता है आसमान में

नाक़ाबिले बर्दाश्त है, नामुमकिन है भूलना
अपनी जड़ें उसके लिए।

नहीं है, कुछ भी नहीं है
न शिकवा, न शिकायत
है तो महज़
इक क़स्बे की वीरान दोपहर की उदास ख़ामोशी है,
काई और सिंवार की बिसायन्ध है
सूख गई है
पारदर्शी जल की आक्षितिजी फैली नदी !

बन्द एक तालाब से निकली
और दुसरे में समो गई
वह क्या नदी थी... ?