भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सर्वहारा / धनंजय वर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:23, 5 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धनंजय वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=नीम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
क्या होता है
कभी भी, कहीं भी, कोई भी पौधा
वर्ग चेतस !
कीचड़ कान्दो में पाँव रोपे
धरती बिछाए
ओढ़े आसमान
मिट्टी में मिलाकर बीज
ठेठ जड़ों से खींचता है प्राण
और उछाल देता है
हवा में
फूलों की ख़ुशबू... !