Last modified on 7 जून 2018, at 11:40

वे बाहर से हमें देख रहे थे / रुस्तम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:40, 7 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुस्तम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वे बाहर से हमें देख रहे थे।
हम एक चमचमाते हुए रेस्तराँ में थे
जिसके दरवाज़े काँच के थे।

हम दूर से
टहलते हुए से
उनकी ओर बढ़े थे।

वे तब भी हमें देख रहे थे

और तब भी जब हम
रेस्तराँ में घुसे।

हम सोफ़े पर बैठ गए।
हमने चाय और ठण्डी कॉफ़ी के लिए कहा।
फिर हम अपनी पुस्तकें निकालकर पढ़ने लगे।

वे एक छोटे-से ट्रक के यात्री थे जो थोड़ी देर के लिए वहाँ रुका था,
वहाँ सड़क के किनारे।
ट्रक धूल से भरा था।

वे बाहर से ही हमें देख रहे थे, लगातार देख रहे थे।

उनसे आँख मिलाऊँ, यह माद्दा मुझमें नहीं था।