Last modified on 20 जून 2018, at 14:53

बलात्कार और उसके बाद / विहाग वैभव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:53, 20 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विहाग वैभव |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कई दिनों तक लड़की रोई, बस्ती रही उदास
कई दिनों तक बड़की भाभी सोई उसके पास
कई दिनों तक माँ की हालत रही बेतरह पस्त
कई दिनों तक बाबा दुअरे देते रह गए गस्त

निर्णय आया लोकतन्त्र में कई दिनों के बाद
बरी हो गया ये भी अन्त में कई दिनों के बाद
हवशी हैं मुसकाकर झाँकें कई दिनों के बाद
फफक उठी घर भर की आँखें कई दिनों के बाद

(बाबा तुम ख़ुशनसीब थे कि 'अकाल और उसके बाद ' लिखना पड़ा , 'बलात्कार और उसके बाद ' नहीं। )