भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पार्श्व में नगाड़े बजते हैं / विहाग वैभव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:51, 20 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विहाग वैभव |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यह लोहार की भट्ठियों में काम कहाँ से आया
यह शमशीरों के खनकने की आवाज़ कैसी है
जो बूढ़े किसान सरकार की गोली खाकर मरे
आखिर कहाँ गए एक साथ उनके जवान लड़के
वह अधेड़ आदमी
अपनी बूढ़ी बन्दूक को तेल क्यों पिला रहा
प्रदर्शन के लिए रखी तोपों का बदन
आख़िर टूटता है क्योंकर
तीरों पर लगा ज़ंग क्यों छूटता है आज की शाम
ये कुछ औरतें क्यों ख़रीद रही हैं एक साथ
कफ़न और शौर्य के सामान
जाने तो क्या हुआ है आज कि
सभी हलों के फार
पिघल कर खंजरों में ढल रहे हैं
इस दौर में मैं एक साथ
उत्साह और भय से भरा हुआ हूँ
कोई बताएगा
सभी हिनहिनाते हुए घोड़ो का मुँह
देश की राजधानी की तरफ क्यों है ?