भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिले-बीमार को सब देखने आए / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:51, 2 जुलाई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> दिले-बी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दिले-बीमार को सब देखने आए
जिन्हें आना था वो कब देखने आए
हिक़ारत से मुझे देखा था जिसने
उसे कहना मुझे अब देखने आए
उसे मैं भी समन्दर का लक़ब दूं
मेरे सूखे हूए लब देखने आए
मेरे टूटे हुए ख़्वाबों के टुकड़े
कोई आँखों में या रब देखने आए
बुलाया तो बहुत चीख़ों ने लेकिन
खुली अब नींद सो अब देखने आए