भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंक में भरो / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:28, 3 जुलाई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
1
प्राण बनूँ मैं
तुझमें ही समाऊँ
कहीं न जाऊँ।
2
पीता रहूँगा
अधर चषक से
प्यास बुझाऊँ।
3
तुम्हारे बिना
कहाँ- कहाँ भटके
प्राण अटके।
4
चैन न पाया
सागर तर आया
तुझमें डूबा।
5
कहाँ थे खोए
तुम प्राण हमारे
बाट निहारें।
6
उड़के आऊँ
गले लगा तुझको
जीवन पाऊँ।
7
दर्द तुम्हारा
सुधा समझ पी लूँ
दो पल जी लूँ।
8
मेरी योगिनी!
क्यों बनी वियोगिनी
कम्पन तुम्हीं
9
अंक में ले लो
हरो सन्ताप सारे
हे प्राण प्यारे।
10
सँभालो मुझे
ओ मन- परिणीता
अंक में भरो ।
-०-