Last modified on 6 जुलाई 2018, at 21:45

कचरागाड़ी में / जोस इमिलिओ पाचेको / राजेश चन्द्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:45, 6 जुलाई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जोस इमिलिओ पाचेको |अनुवादक= राजे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब कुछ चला जाता है
कचरागाड़ी में :
बेकार चीज़ें, प्लास्टिक के बरतन,
जीवन के भग्नावशेष, त्यक्त कृतज्ञताएँ
ज्ञापित की गईं किसी कालखण्ड की मृत्यु पर जो,

क़ाग़ज़ात,
पत्र जो लिखे नहीं जाएँगे
अब कभी भी दोबारा,
और तस्वीरें बीते कल की।

हमारा सब कुछ
इसीलिए बना है,
एक दिन
कचरे में मिल जाने के लिए।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र