भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अमृत -चुम्बन / कविता भट्ट
Kavita Kosh से
बरखा- सी माँ !
जीवन- तल पर
नित बरसी
बिन अपेक्षा के ही,
सदैव तूने
शांत किए संताप
जो थे अपने
पलकों के सपने
उनींदी मुझे
सब छोड़ ही गए,
थे संग मेरे
तेरे अमृत -चुम्बन
पीकर सुधा
तेरे स्नेह की सदा
हो गई मैं अजर ।