भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसका काँधा ! / कविता भट्ट

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:10, 2 अगस्त 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1
चुपके से ही
बिन कुछ कहे ही
सैनिक रोया
माँ को याद करके
वह माटी का पूत।
2
उनींदी आँखें
सैनिक-प्रेयसी की
जगती सदा
प्रेम-भरे दिनों की
अपलक प्रतीक्षा।
3
किसका काँधा
अश्रुओं से भिगोए
सैनिक-प्रिया
हुआ अभी-अभी ही
जिसका गर्भपात।
4
सीमा पर है
उस माँ का बेटा तो
जिसका घर
आपदा में बहा है
अब है बेसहारा ।
5
चूड़ियाँ रोईं
अब विरहन की
जिसका पिया
सीमा पर था तैनात
शहीद कहलाया।
6
सुमन रोता
नेताओं की रैली में
सुबक कहे-
सैनिक की प्रिया के
काश! केशों में सजूँ ।
7
आशा-संघर्ष
कुकुरमुत्ता बन
है मुस्कुराता
सड़े- गले जग में
जिजीविषा सिखाता ।

-0-