भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आफ़ात का गहवारा है हस्ती मेरी / रतन पंडोरवी

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:08, 13 अगस्त 2018 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आफ़ात का गहवारा है हस्ती मेरी
वीराने से वीरान है बस्ती मेरी।
इस पर भी 'रतन' दिल को सुकूँ हासिल है
हैरान हैं सब देख के हस्ती मेरी।

आबाद है अनवार की दुनिया दिल में
बैठा है कोई दिलबरे-राना दिल में
देखा है 'रतन' चश्मे-हक़ीक़त बीं ने
रानाईए-मस्तूर का जल्वा दिल में।

मशहूर ज़माने में है बख़्शिश तेरी
हर शाह-ओ-गदा पर है नवाज़िश तेरी
अब अपने 'रतन' पर भी करम कर या रब
करता है दिल-ओ-जां परस्तिश तेरी

हर दर्द का हर दुख का मुदावा तू है
बे यार का बे कस का सहारा तू है
किस दर पे बनूँ जाके सवाली या रब
जब सब के नसीबा का नसीबा तू है